Jio अब सब कुछ होगा अनलिमिटेड और फ्री, जानिए जिओ के नए फीचर्स

लेकिन यह फायदा आपके यह कैसे यही इस लेख में बताया जा रहा है
आज मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग में मुकेश
अंबानी ने जियो के फीचर फोन लॉन्च की घोषणा की है। दोस्तों वैसे तो जियो का यह फीचर फोन
आपको 1500 रुपए में
मिलेगा, लेकिन ये
पैसे 3 साल बाद
आपको वापस मिल जाएंगे, क्योकि यदि आप यह
फोन कंपनी को वापस कर देते है तो आपको आपके सारे पैसे वापस कर दिए जायेगे यानि कि इस फोन की असली कीमत हो जाएगी जीरो। इस फोन
पर हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट,
टीवी, अनलिमिटेड
कॉलिंग और एसएमएस का मजा लेने के लिए आपको हर महीने सिर्फ 153 रुपए खर्च
करने पड़ेंगे।
जो लोग महीने का रिचार्ज
नहीं करते है उन्हें सिर्फ 53 रुपए में हफ्ते भर और 24 रुपए में एक दिन इंटरनेट और कॉलिंग का अनलिमिटेड मजा मिलेगा यहाँ आपको बता दें कि जियो फोन आपको 15 अगस्त के बाद ही प्री
बुकिंग पर मिलेगा। कंपनी के बताये अनुसार इस फीचर फोन की डिलीवरी यूजर्स को सितंबर 2017 से शुरू होगी।
वाही जियो ने दावा किया है कि वो
भारत का सबसे तेजी से बढ़ता 4जी नेटवर्क है और अगले 12 महीने में जियो देया की 99 परसेंट आबादी तक पहुंच बना
लेगा। इसके अलावा साल भर के भीतर देश में 10 हजार ऑफिस/आउटलेट खोलने का
भी जियो का प्लान है।
दोस्तों Jio का यह फोन पूर्ण रूप से स्मार्टफोन तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक फुल फीचर फोन की सारी खासियतें इस फोन में मौजूद हैं।
जियो की सभी एप्स की सर्विस इस फोन पर फ्री होंगी। जियो के इस फोन में होंगे और आप इस इस फ़ोन ये सारे काम बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे :-
![]() |
Jio Feature 4G Mobile |
1: यूजर इस फोन से कनेक्ट करके टीवी या बड़ी स्क्रीन
पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।
2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।
3: NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम के द्वारा
यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।
4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड
5: 4वे नेविगेशन
6: कॉम्पैक्ट डिजाइन
7: कॉल हिस्ट्री
8: QVGA डिस्प्ले
9: एसडी कार्ड स्लॉट
10: टार्चलाइट
11: एफएम रेडियो
12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर
13: हेडफोन जैक
तो दोस्तों देर किस बात की अभी रसिटर कर लीजिये कही देर ना हो जाए और आप हाथ मलते ही ना रह जाने
===========
0 comments:
Post a Comment