Jio अब सब कुछ होगा अनलिमिटेड और फ्री, जानिए जिओ के नए फीचर्स

Jio अब सब कुछ होगा अनलिमिटेड और फ्री, जानिए जिओ के नए  फीचर्स



भारत में सबसे पहले मोबाइल क्रांति लाने वाली कम्पनी रिलाइंस जिसने उस दौर में जब गरीब आदमी मोबाइल छूने की भी नहीं सोच सकता था मात्र  500 रुपए में मोबाइल हैंडसेट देकर मोबाइल संचार क्षैत्र में एक नयी क्रांति का आगाज किया था अब आर.कॉम के बाद रिलायंस Jio ने जो डेटा क्रांति शुरु की है और सभी कम्पनियों को दरे कम करने पर मजबूर कर दिया और दोस्तों अब जिओ इसमें भी  और चार चांद लगाने जा रही है और जिओ मोबाइल कस्‍टमर की जमकर मौज होने वाली है  वजह यह है जियो ने लॉंच कर दिया है दुनिया का सबसे सस्‍ता 4जी वोल्‍ट फीचर फोन, जो पूरी तरह से फ्री है। 
लेकिन यह फायदा आपके यह कैसे यही इस लेख में बताया जा रहा है 

आज मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की सालाना मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो के फीचर फोन लॉन्‍च की घोषणा की है। दोस्तों वैसे तो जियो का यह फीचर फोन आपको 1500 रुपए में मिलेगा, लेकिन ये पैसे 3 साल बाद आपको वापस मिल जाएंगे,  क्योकि यदि  आप यह फोन कंपनी को वापस कर देते है तो आपको आपके सारे पैसे वापस कर दिए जायेगे यानि कि इस फोन की असली कीमत हो जाएगी जीरो। इस फोन पर हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट, टीवी, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का मजा लेने के लिए आपको हर महीने सिर्फ 153 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 



जो लोग महीने का रिचार्ज नहीं करते है उन्हें सिर्फ 53 रुपए में हफ्ते भर और 24 रुपए में एक दिन इंटरनेट और कॉलिंग का अनलिमिटेड मजा मिलेगा यहाँ आपको बता दें कि जियो फोन आपको 15 अगस्‍त के बाद ही प्री बुकिंग पर मिलेगा। कंपनी के बताये अनुसार इस फीचर फोन की डिलीवरी यूजर्स को सितंबर 2017 से शुरू होगी।

वाही जियो ने दावा किया है कि वो भारत का सबसे तेजी से बढ़ता 4जी नेटवर्क है और अगले 12 महीने में जियो देया की 99 परसेंट आबादी तक पहुंच बना लेगा। इसके अलावा साल भर के भीतर देश में 10 हजार ऑफिस/आउटलेट खोलने का भी जियो का प्‍लान है।

दोस्तों Jio का यह फोन पूर्ण रूप से स्‍मार्टफोन तो नहीं  कहा जा सकता है, लेकिन एक फुल फीचर फोन की सारी खासियतें इस फोन में मौजूद हैं। जियो की सभी एप्‍स की सर्विस इस फोन पर फ्री होंगी। जियो के इस फोन में होंगे और आप इस इस फ़ोन ये सारे काम बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे :-
Jio Feature 4G Mobile


1: यूजर इस फोन से कनेक्‍ट करके टीवी या बड़ी स्‍क्रीन पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।
2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।
3: NFC यानि नियर फील्‍ड कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम के द्वारा यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।
4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड
5: 4वे नेविगेशन
6: कॉम्पैक्ट डिजाइन
7: कॉल हिस्ट्री
8: QVGA डिस्प्ले
9: एसडी कार्ड स्लॉट
10: टार्चलाइट
11: एफएम रेडियो
12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर
13: हेडफोन जैक
तो दोस्तों देर किस बात की अभी रसिटर कर लीजिये कही देर ना हो जाए और आप हाथ मलते ही ना रह जाने 

===========


Share:

0 comments:

Post a Comment

हमारा Youtube चेनल सब्सक्राइब करें

विज्ञापन

amazon india

advertisement

Featured Post

इस खास शुभ संयोग और मुहूर्त में करें कलश स्थापना नवरात्री 2017 विशेष

इस खास  शुभ संयोग और मुहूर्त में करें कलश स्थापना नवरात्री 2017 विशेष  21 सितंबर 2017 से शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ  होगा माता रानी ...

Statistics

विज्ञापन

Search This Blog

Other Posts

OUR YOUTUBE CHANNEL

OUR YOUTUBE CHANNEL
Click On Narendra Agarwal

Translate in Any Language

विज्ञापन

Best Recipes

ad2