अपने पुराने स्मार्टफोन से लीजिये CCTV का काम और वो भी बिना किसी खर्च के
अक्सर आप अपने घर या ऑफिस की निगरानी के लिए परेशां रहते है और इन जगहों पर CCTV कैमरा लगावाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते तो आज इस लेख में हम आपके लिए एक बिलकुल आसन और सस्ता उपाय लेकर आये है ।
आपके घर या ऑफिस की security के लिए आपका पुराना स्मार्टफोन आपके लिए एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है। जी हां सिर्फ बस एक मोबाइल ऐप और कुछ सेटिंग्स के जरिये से आप अपने पुराने स्मार्टफोन रिटायर मोबाइल को CCTV कैमरा में बदल सकते हैं। यही नहीं सफर में रहते हुए भी आप अपने घर या ऑफिस की निगरानी कर सकते हैं।
पुराने स्मार्टफोन को सेक्योरिटी कैमरा बनने की विधि या तरीका
इसके लिए आपके पास होना चाहिए एक पुराना परन्तु चालू हालत वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो अपने उस फोन को CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है। अपने फोन पर Android Play Store से एक ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है ‘सिक्योरिटी कैमरा’। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर को इसमें गूगल ID और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके बाद उस फोन के प्राइमरी और सेकंडरी कैमरे से जुड़ी कुछ ईजी सेटिंग करनी होगी। उसके तुरंत बाद आपका स्मार्टफोन CCTV कैमरे की तरह काम कर करने को रेडी हो गया है।
![]() |
Smart Phone as CCTV by Security Camera app |
कैसे लगाये या सेट करें
स्मार्ट फ़ोन CCTV Camera को
अब आप उस
स्मार्टफोन या कहें कि सीसीटीवी को अपने घर, दुकान या ऑफिस में कहीं भी ऐसी
जगह लगा दीजिए जहां कोई उसे आसानी से देख ना सके। और यह भी ध्यान रखे की इसे इस प्रकार लगाये की यह जयादा से ज्यादा आने जाने वालो को कवर कर सके।
ध्यान रखने वाली बातें
और दोस्तों यहाँ यह ध्यान रखिए की CCTV कैमरा की तरह यूज होने वाले स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू रहना होना जरुरी है और साथ ही बैटरी चार्जिंग के लिए उसमें चार्जर कनेक्शन हमेशा रेडी रहना चाहिए, ताकि वो स्विच ऑफ न हो जाए और इन्टरनेट के माध्यम से आप इससे जुड़े रह सकते है और दोस्तों इसके अलावा आप वीडियो स्टोर करने के लिए फोन में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड भी लगा दें तो और भी अच्छा होगा।
और दोस्तों यहाँ यह ध्यान रखिए की CCTV कैमरा की तरह यूज होने वाले स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू रहना होना जरुरी है और साथ ही बैटरी चार्जिंग के लिए उसमें चार्जर कनेक्शन हमेशा रेडी रहना चाहिए, ताकि वो स्विच ऑफ न हो जाए और इन्टरनेट के माध्यम से आप इससे जुड़े रह सकते है और दोस्तों इसके अलावा आप वीडियो स्टोर करने के लिए फोन में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड भी लगा दें तो और भी अच्छा होगा।
यह कैमरा कैसे करेगा घर की निगरानी
फोन में चल रनिंग सीसीटीवी
कैमरा एप मेन या सेकेंडरी कैमरे से जो कुछ भी रिकॉर्ड करेगा उसे आप अपने पर्सनल
स्मार्ट फोन पर कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। आप चाहे शहर में हो या शहर से बाहर आप यह देख पाएंगे कि आपके घर या ऑफिस में
क्या हो रहा है। यह सीसीटीवी कैमरा ऐप रिकॉर्ड
किए गए सभी वीडियोस को ऑफलाइन और गूगल ड्राइव पर भी सेव कर सकता है। यानी कि आप पुराने CCTV वीडियोज को भी कहीं भी और
कभी भी देख पाएंगे। तो जनाब देर किस बात की अपने
पुराने स्मार्टफोन को बना डालिए अपने घर का सिक्योरिटी गार्ड वो भी फ्री में।
===================
0 comments:
Post a Comment