अब WhatsApp पर नहीं दिखेगा सामने वाले को आपका मोबाइल नंबर अपनाइए यह ट्रिक
दोस्तों अक्सर हम चाहते है की हमरा फोन नंबर किसी के भी व्हाट्सऐप पर न दिखाई दे। जिससे कि हम किसी अनजान व्यक्ति को मेसेज भेजे तो हमारा फोन नंबर न जा सके। तो यदि आप भी चाहते है कि आपका नंबर किसी को दिखाई ना दे तो तो आज यहां पर एक ट्रिक बताई जा रही है। जिसे अपनाकर वह अपना फोन नंबर भी सेफ रख सकते हैं और बेफिक्र होकर व्हाट्सऐप पर कॉलिंग व चैटिंग से लेकर वीडियो कॉल तक बेफ़िक्र होकर कर सकते हैं...
तो आइये जानते है यह ट्रिक
इसके लिये आपको सबसे पहले
गूगल प्ले स्टोर से Primo
ऐप डाउनलोड करना होगा। दोस्तों यह ऐप पूरी
तरह से फ्री है और इस पर एकाउंट बनाना बड़ा ही आसान है। बस इस एप में इसमें जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें वो चालू होना चाहिए तो सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके इसे के ओपेन कर लीजिये और फिर ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा । इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए 6 अंको वाले
कोड OTP को इसमें डालकर सबमिट करें। फिर एक नया पेज खुलकर आएगा। इसमें नाम और ईमेल
आईडी डाले। ऐसे में अब ईमेल आईडी पर एक वैरीफिकेशन मेल आ जाएगी।
इसके बाद उसमें दिए here टैप पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोफाइल पर जाने का ऑप्शन दिखेगा।
यहां पर Primo Your Use number पर क्िलक
करें। यहां पर एक नंबर होगा और इसके नीचे Free Trial लिखा होगा।
यहां पर दिए इस नंबर को कॉपी कर लें। इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर एक नया व्हाट्सऐप डाउनलोड
करें। ऐसे में जब यहां पर फोन नंबर मांगा जाए तो वही कॉपी किया हुआ नंबर पेस्ट
कर दें। इसके बाद वैरिफाई ऑप्शन में कॉल मी पर क्लिक करें।
इस दौरान कॉल पर जो कोड बताया जाए उसे यहां पर वैरिफिकेशन ऑप्शन में डाल दें। इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर आपका असली फोन नंबर नहीं दिखेगा बल्कि Primo ऐप से जनरेट नंबर और नाम दिखाई देगा। जिससे आपका फोन नंबर सुरक्षित रहेगा।
इस दौरान कॉल पर जो कोड बताया जाए उसे यहां पर वैरिफिकेशन ऑप्शन में डाल दें। इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर आपका असली फोन नंबर नहीं दिखेगा बल्कि Primo ऐप से जनरेट नंबर और नाम दिखाई देगा। जिससे आपका फोन नंबर सुरक्षित रहेगा।
============\=============
0 comments:
Post a Comment