ऐसे पाए साफ़ सुथरी
चमकदार त्वचा
त्वचा का निखार बढाने
के आसान टिप्स
v रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पिएं | इससे शरीर
को पोषण मिलेंगा और स्किन शाइन करेंगी|
v नारियल पानी का सेवन करें |
v गरम चीजों का सेवन कम से कम करे |
v दिन में खाने से ज्यादा पीने का ध्यान रखे डाईट
जूस पीते रहे |
v फ्रूट्स का सेवन बढ़ा दे वाटर बेस्ड फ्रूट्स का
सेवन करे |
v चेहरे पर फ्रूट मास्क जरुर लगाये इससे स्किन में
शाइन आएगी |
v दही को डेली डाईट में शामिल करे |
v लूज कपड़े पहने |
v दिन में 3-4 बार चेहरे को ठन्डे पानी से धोएं |
v धुप में सन स्क्रीन लगा कर ही निकले |
v बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे को स्कार्फ से
कवर कर ले |
v नहाने के पानी में गुलाबजल मिला कर नहाहे |
v अगर पसीना बहुत आता है तो नहाने के पानी में
निम्बू का रस डाल कर नहाहे |
v रात में एलोवीरा जेल चेहरे पर लगाये इससे दिनभर
में डेमेज्ड हुई स्किन रिपेयर हो जाएगी |
0 comments:
Post a Comment