कुछ छोटी छोटी बातें जो आपको बनाती है पार्टी परफेक्ट
§ पार्टी में जाने से पहले अपनी ड्रेस को अच्छी तरह
देख ले और सोच ले की इसे पहन कर आप खुद को आरामदायक महसूस कर पाएंगी |
§ पार्टी में जोर जोर से ठहाके लगा न हँसे, एक
अच्छी सी स्माइल दे|
§ यदि आप खडी है तो हाथो को हमेशा आगे की तरफ एक
दुसरे के ऊपर रखे |
§ सामने वाले व्यक्ति से आँखे मिलाकर बात करे, इधर
उधर न देखे |
§ भूल कर भी गन्दी भाषा, गाली गलौच का प्रयोग न कर|
§ किसी से भी किसी के बारे में फुसफुसाहट या
उंगलीयों के इशारे करके फालतू की बाते न करे |
§ बैठते समय दोनों पैरो को करीब रख कर बैठे या पैर
क्रॉस में रख कर बैठे |
§ अपने पर्सनल हाईजीन का भी ध्यान रखे इसके लिए
अपने पास हमेशा अपने पर्स में डीयो, स्प्रे और माउथ फ्रेशनर रखे |
§ प्लेट में आपको जितना खाना खाना है उतना ही ले
वेस्ट न करे |
§ खाने की बुराई न करे |
§ अगर किसी
से नजर मिल जाये तो उसे विश करे उसे नजरअंदाज न करे |
इन छोटी छोटी बातों से हम बन जाते है पार्टी
परफेक्ट.......
=============
0 comments:
Post a Comment