v घर में गणेश जी का फोटो लगाते समय ध्यान रखे कि
फोटो में मोदक और चूहा जरुर हो इससे घर में सुखसमृद्धि बनी रहती है |
v जीवन में शांति बनाने रखने के लिए सफ़ेद गणपति की
पूजा करनी चाहिए |
v बच्चे की कामना के लिए बाल गणेश की पूजा करनी
चाहिए |
v डर व शत्रुओं से बचने के लिए मुंगावाले गणेश
भगवान की पूजा करें |
v धन वैभव के लिए चांदी के गणपति की पूजा करें|
v परिवार में प्यार, सहयोग, बना रहे लडाई झगडे न हो
इसके लिए चन्दन के गणेश जी की पूजा करें|
v घर के सेंटर में पूर्व दिशा में गणेश जी की
मूर्ति रखना शुभ होता है |
v मुख्य द्वार पर गणेश जी की दो मूर्ति लगायें,
जिनकी पीठ आपस में मिली हो, इससे सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते है |
v सिंदूरी रंग के गणेश भगवान की आराधना करने से घर
के सभी कार्य निर्विघ्न रूप से अच्छी तरह पूर्ण हो जाते है |
0 comments:
Post a Comment