हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की मुहबोली बेटी अभी कहाँ है

हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की मुहबोली बेटी अभी कहाँ है कभी रहती थी हर समय बाबा के साथ 



दुष्कर्म मामले में जेल जा चुके डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इस बीच हरियाणा पुलिस उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, हनीप्रीत भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है कि वो कहां है। उस पर कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद मौके से भगाने की साजिश रचने का आरोप है। डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद से वह नजर नहीं आ रही है।

रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा हो गई है, लेकिन उनके साथ साये की तरह रहने वाली हनीप्रीत गायब है. हनीप्रीत के लिए आज से सर्च अभियान शुरू होगा. ये राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है. पहले इनका नाम प्रियंका तनेजा था बाद में वह हनीप्रीत बन गईं. वह राम रहीम के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है. वह उसी हेलीकॉप्टर में सवार थीं, जिसमें राम रहीम को पंचकूला कोर्ट तक लाया गया था. डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत की सबसे ज्यादा चलती है इसलिए उन्हें डेरा की अगली उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा था.


25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी करार देने के बाद  राम रहीम को भगाने का प्लान तैयार किया गया था। इसके लिए पूरी साजिश भी रच ली गई थी। कोड के लिए पहले से ही लाल रंग का बैग हनीप्रीत ने ले रखा था, लेकिन हरियाणा पुलिस और सेना की मुस्तैदी से इनकी साजिश को नाकाम रही ।


सोमवार 28 अगस्‍त को इस मामले में सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को 20 साल कैद की सजा सुनाई और इसके बाद से ही हनीप्रीत इंसा अंडरग्राउंड है। हनीप्रीत के सुनारिया जेल परिसर से निकलने के बाद रोहतक के आर्य नगर में ही किसी डेरा प्रेमी संजय चावला के घर रुकने की बात भी सामने आई थी।

अगली सुबह वह परिवार भी घर से गायब मिला। बताया जाता है कि आर्य नगर में इस रात संजय चावला के घर देर रात दो गाड़ियां आई थीं। उसके बाद से हनीप्रीत का कुछ पता नहीं है और तभी से हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जुटी है। फिलहाल हरियाणा पुलिस के साथ-साथ जांच एजेंसियां भी हनीप्रीत में जुटी हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरमीत राम रहीम ने सुनारिया जेल में मुलाकात के लिए जिन पांच लोगों के नामों की सूची दी है, उसमें हनीप्रीत का नाम शामिल नहीं होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. जिस दिन डेरा प्रमुख 28 अगस्त को जेल गया था, तब रात 10 बजे के बाद से हनीप्रीत का कुछ पता नहीं है. उसके न तो फतेहाबाद होने की सूचना है और न ही सिरसा डेरे में रहने की कोई खबर है.



कौन है हनीप्रीत

हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है। हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी डेरा प्रमुख राम रहीम ने ही कराई थी। दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी अौर कुछ समय बाद हनीप्रीत ने राम रहीम से शिकायत की कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। इसके बाद राम रहीम ने साल 2009 में उसे गोद ले लिया।

गुरमीत राम रहीम की खुद की दो बेटियां और एक बेटा है। उनके नाम अमनप्रीत, चमनप्रीत और जसमीत इंसा हैं। साल 2011 में विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर राम रहीम के कब्जे से उसकी पत्नी यानी हनीप्रीत को मुक्त कराने की मांग की थी। गुप्‍ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था।


हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी राम रहीम ने ही कराई थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी. कुछ समय बाद उसने राम रहीम से शिकायत की कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं. इसके बाद राम रहीम ने साल 2009 में उसे गोद ले लिया था. हालांकि राम रहीम पहले से ही तीन बच्‍चों का बायलॉजिकल पिता है, जिनमें दो बेटियां अमनप्रीत, चमनप्रीत और बेटा जसमीत इंसा शामिल हैं.

साल 2011 में विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा ठोंककर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के कब्जे से बीवी को मुक्त कराने की मांग भी की थी. गुप्‍ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया था.

source Other Media News


============

Share:

0 comments:

Post a Comment

हमारा Youtube चेनल सब्सक्राइब करें

विज्ञापन

amazon india

advertisement

Featured Post

इस खास शुभ संयोग और मुहूर्त में करें कलश स्थापना नवरात्री 2017 विशेष

इस खास  शुभ संयोग और मुहूर्त में करें कलश स्थापना नवरात्री 2017 विशेष  21 सितंबर 2017 से शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ  होगा माता रानी ...

Statistics

विज्ञापन

Search This Blog

Other Posts

OUR YOUTUBE CHANNEL

OUR YOUTUBE CHANNEL
Click On Narendra Agarwal

Translate in Any Language

विज्ञापन

Best Recipes

ad2