हमें कभी भी अपनी काबिलियत पर संदेह नहीं करना चाहिए
एक
बार की बात है एक थिएटर मालिक अपने ऑफिस में बैठ हुआ था और जल्दी जल्दी काम ख़त्म
कर रहा था | तभी उसके असिस्टेंट ने आकर उससे कहा कि एक आदमी उससे मिलने की जिद कर
रहा है| इस पर थियेटर मालिक ने उसे बुलाने की कहा| जब वह आदमी आया तो थियेटर मालिक
ने देखा कि वहां एक बेडोल शरीर और अजीब सा दिखने वाला एक आदमी खड़ा है | उस आदमी को
देखकर थियेटर मालिक हँसने लगा लेकिन उस आदमी को बिल्कुल बुरा नहीं लगा| उसने मालिक
से कहा कि उसे थियेटर में काम चाहिए| इस पर मालिक ने कहा कि तुम्हारे पास थियेटर
में काम करने लायक पर्सनेलिटी नहीं है, तुम्हे देखकर लोग हसेंगे | इस पर उस आदमी
ने कहा कि उसे लोगो को हंसाना भी अच्छा लगता है इसलिए उसे इसी काम के लिए थियेटर
में काम दे दीजिये| थियेटर मालिक ने उसे कुछ दिन के लिए काम पर रख लिया और कहा कि
अगर तुम्हारा काम अच्छा लगा, तभी उसे हमेशा के लिए रखा जायेगा | जब उस आदमी का
पहला नाटक हुआ तो सभी को उसका काम बहुत पसंद आया| धीरे धीरे वह बहुत ही सफल कलाकार
बन गया और बड़ी बड़ी थियेटर कंपनियां उसे खुद के साथ जोड़ने लगी|
0 comments:
Post a Comment