Home »
» दुनिया में मौजूद है यह आग का झरना
दुनिया में मौजूद है यह आग का झरना
दोस्तों वेसे तो आपने कई सारे झरने देखे होंगे| लेकिन अगर सोचिये झरनों से पानी की जगह आग बरसे तो कैसा लगेगा | ऐसा आमतोर पर दिखायी नहीं देता लेकिन अमेरिका में एक ऐसी पहाड़ी है जिस पर पानी नहीं आग बरसता है | प्रकृति के इस दुर्लभ द्रश्य को फायर फाल्स के नाम से जाना जाता है | दोस्तों तस्वीर में जो लाल रंग की बहती हुआ आग का झरना दिख रहा है वह आग नहीं पानी है | यह नजारा अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के योजमाईट राष्ट्रीय उद्यान का है | ओर जिस पहाड़ का यह पिक्चर है वह 2000 फीट ऊचाई पर है | यह फरवरी के महीने में ज्यादा देखने को मिलता है | फरवरी महीने में सूरज के रौशनी गिरते पानी पर कुछ इस तरह पड़ती है कि एक जादुई प्रकाश को उत्पन्न करती है कि पानी को आग की तरह लाल कर देती है | इसलिए इसे आग का झरना कहते है |
0 comments:
Post a Comment