अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK
दोस्तों यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है कि आपके चैटबॉक्स में कई पसर्नल चैट भी होती होंगी। और अब आप यह भी चाहते होगें कि इन चेट को आपके अलावा कोई और न पढ़ें तो यह आर्टिकल आपके काम का है यह काम एक एप द्वारा संभव है। यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका नाम WhatsApp Chat Locker है। इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर यूजर को पासवर्ड सेट करना होता है। ऐसे में जब भी कोई आपकी निजी चैट देखने की कोशिश करेगा तो उसे पहले पासवर्ड एंटर करना होगा। सबसे अहम बात इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पूरे व्हाट्सएप को लॉक नहीं करना होगा। ऐसे में आपका फोन किसी के भी हाथ में रहे वो आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ पाएगा है ना मजेदार बात क्योकि यदि आप व्हाट्सएप को ही लॉक कर देगें तो हो सकता है आपका दोस्त या मिलने वाला लॉक खोलने के लिए कहे पर जब व्हाट्सएप चल रहा है तो वह कुछ भी नहीं कहेगा और उसे आपकी निजी चेट भी दिखाई नहीं देगी ।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Locker एप डाउनलोड करें। इसके इंस्टॉल होने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
3. अब जो नया पेज खुलेगा उसमें Lock Whatsapp Chats पर टैप कर दें।
4. इसके बाद एक पासवर्ड प्रोटेक्शन का मैसेज आएगा उसमें आपको OK पर टैप करना है। इसके बाद Accesibility में जाकर एप को इनेबल कर दें।
5. इसके बाद में जाकर एक बार फिर + पर टैप करें। अब दोबारा Lock Whatsapp Chats पर क्लिक करें। अब जो मैसेज आपके फोन स्क्रीन पर आएगा इसे OK कर दें। जैसे ही आप OK करेंगे आपका व्हाट्सएप खुल जाएगा।
6. अब आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते हैं उसे क्लिक करें। ऐसा करने से आपकी चैट लॉक हो जाएगी। इसे ओपन करने के लिए अब आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
7. अगर आप दोबारा से चैट को अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको दोबारा उस एप पर जाना होगा। अब पासवर्ड एंटर कर वहां दी गई चैट पर टैप करें। इसे अनलॉक करने के लिए आपको OK पर टैप करना होगा।
================================================
=================================================
0 comments:
Post a Comment