Alert ! सावधान, यदि आप फेसबुक चलाते है तो
फेसबुक सुन रहा है आपकी सारी बातें
दोस्तों क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है क्या जब आप अपने किसी दोस्त से फोन
पर बात कर रहे हों और अगले पल जैसे ही आप फेसबुक खोलें तो उसमें उसी चीज का
विज्ञापन दिखाई देता है जिसके बारे में आप अपने दोस्त से बात कर रहे थे। अगर आप के
साथ ऐसा हो रहा है तो सावधान हो जाइए। यह को इत्तेफाक नही है। इसका मतलब है कि
आपकी बातों के बारे में फेसबुक को पता है। उसे ये भी पता है कि अपने दोस्त से आप किस
बारे में और क्या बात कर रहे हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हम टीवी पर
कोई विज्ञापन देख रहे हों और अगले ही पल स्मार्टफोन में उन विज्ञापनों से संबंधित ही विज्ञापन दिखने लगे। ऐसा इसलिए कहा
जा रहा है क्योंकि फेसबुक के ऐप पर आरोप
है कि वो लोगों की बातें सुनता है। अपने विज्ञापन को कुछ इसी तरह से लोगों तक पहुंचाता है जो उस सामान के बारे में सोच रहे
हों। अगर लगातार ऐसा हो रह है तो ये इत्तेफाक नहीं
है। इसका मतलब है कि आपकी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक आपकी जासूसी कर रहा
है।
कैसे करती है फेसबुक आपकी जासूसी
ये जासूसी फेसबुक की ऐप के जरिए हो रही है। जिसमें आप खास कुछ कर भी नहीं सकते हैं। फेसबुक वैसे भी ऐप इंस्टाल करते समय आपकी अनुमति ले ही होता है। जिसमें वो आपके फोन के ऑडियो का इस्तेमाल कर सके। फेसबुक की तरफ से इन आरोपों पर अभी कोई सफाई नही है। वैसे अगर आप रोकना चाहें तो फेसबुक की इस दादागिरी को रोक बी सकते हैं।
फेस बुक की जासूसी रोकने के लिए अपने फोन की सेटिंग बदलिए
आईफोन यूजरों को इसके लिए सेटिंग पर जाना होगा। वहां से वो फेसबुक पर जाएं और उसकी सेटिंग में जाकर माइक्रोफोन को ऑफ कर दें। एंड्रॉइड यूजरों को सेटिंग पर जाना होगा। वो वहां से प्राइवेसी में जाकर फेसबुक को दिए गए एक्सेस को बदलना होगा। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो अपने टेलीफोन ऑपरेटर से बात कर लें।
================
0 comments:
Post a Comment